पोर्टेबल वॉशिंग मशीन दिखने में स्मार्ट है, लेकिन क्या वाकई कपड़े अच्छे से धोती है? सोशल मीडिया के वायरल वीडियो से परे, जानिए इसकी असली परफॉर्मेंस, फायदे-नुकसान और खरीदने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

छोटा साइज है बड़ी कमी
पोर्टेबल वॉशिंग मशीन आमतौर पर बहुत कॉम्पैक्ट होती है, जो चलाने में आसान और हल्की लगती है। हालांकि यही इसकी सबसे बड़ी कमी भी है। दरअसल इसमें आप भारी या बड़े कपड़े नहीं धो सकते। यह मशीन सिर्फ हल्के कपड़ों के लिए बनी होती है। यहां हलके से मतलब है अंडरगारमेंट्स, टी-शर्ट, रूमाल आदि। अगर आप इसकी मदद से जींस, जैकेट, बैडशीट या तौलिया जैसे कपड़े धोने की सोच रहे हैं, तो आपको सिर्फ निराशा ही हाथ लगेगी। इसका मतलब है कि एक-दो बहुत छोटे कपड़े धोने के लिए यह सही है, लेकिन हफ्तेभर का कपड़ों का ढेर इसके बस की बात नहीं।
इस्तेमाल में आसान लेकिन टाइम लगेगा ज्यादा
Tags
National