अगर आपका स्मार्टफोन भी कर रहा ये हरकतें तो हो चुके हैं हैकर्स का शिकार, बैंक अकाउंट खाली होने से पहले कर लें ये काम
byDinesh-
स्मार्टफोन हैक होना आज के समय में आम बात है। लोगों कई बातों का खास ध्यान रखकर अपने फोन को हैकर्स से बचा सकते हैं। साथ ही, अगर आपका स्मार्टफोन नीचे बताए गए संकेत दे रहा है तो समझ जाएं कि वह हैक हो चुका है।
साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हैकर्स अलग-अलग तरह से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। कभी फोटो भेजकर तो कभी लिंक, हैकर्स समय-समय पर ऐसे तरीके निकालते रहते हैं, जिसके जरिए लोगों को आसानी से फ्रॉड बनाया जा सके। सिर्फ एक गलत लिंक पर क्लिक करने मात्र से ही आपका स्मार्टफोन हैक हो जाता है। आपको पता भी नहीं चलता है और हैकर्स आपका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। कई लोगों को तो पता भी नहीं चलता है और उनका स्मार्टफोन हैक हो जाता है और हैकर्स धीरे-धीरे उनके फोन से पर्सनल डिटेल चुराते रहते हैं। हालांकि, यूजर अगर थोड़ा सा ध्यान दे तो वे आसानी से जान सकते हैं कि उनका स्मार्टफोन हैक हो गया है। स्मार्टफोन कुछ ऐसे संकेत देता है, जो लोगों को यह बताता है कि उनका फोन हैक हो गया है। अगर आपका स्मार्टफोन भी नीचे दी गई हरकतें करता है तो समझ जाएं कि वह किसी हैकर की गिरफत में आ चुका है।
आपका स्मार्टफोन अगर बार-बार ऑफ-ऑन हो रहा है तो इससे पता चल जाता है कि किसी ने उसे हैक किया है। फोन का अपने आप ऑफ-ऑन होना इस बात की ओर इशारा करता है कि कोई आपके फोन कोई रिमोट एक्सेस से आपके फोन को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है। इसे इग्नोर न करें।