Share Market: उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 90 अंक चढ़ा, निफ्टी 25500 के पार

 

Sensex-Nifty Closing Bell: घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलावर को हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 90.83 अंक उछलकर 83,697.29 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 24.75 अंक बढ़कर 25,541.80 अंक पर आ गया। 

Sensex Closing Bell Share Market Closing Sensex Nifty Share Market News and Updates
Share Market - फोटो : PTI

विस्तार
Follow Us

रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बढ़त के बाद मंगलवार को बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सीमित दायरे में कारोबार करते हुए बढ़त के साथ बंद हुए।

Trending Videos
Loaded26.45%
Remaining Time 3:45


ये भी पढ़ें: ATF-LPG Prices: एटीएफ की कीमत में 7.5% की भारी वृद्धि, वाणिज्यिक एलपीजी की दर में 58.5 रुपये की हुई कटौती
विज्ञापन


30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 90.83 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 83,697.29 अंक पर बंद हुआ। इसमें से 13 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 17 शेयर नुकसान में रहे। कारोबार के दौरान यह 267.83 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 83,874.29 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 24.75 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 25,541.80 पर बंद हुआ।डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे बढ़कर 85.51 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल? 
सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक प्रमुख लाभ में रहे। वहीं, एक्सिस बैंक, ट्रेंट, इटरनल और टेक महिंद्रा पिछड़ गए।

यूरोपीय बाजारों में रही गिरावट 
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुआ जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक नीचे बंद हुआ। हांगकांग के बाजार बंद रहे। यूरोपीय बाजारों में ज्यादातर गिरावट देखी गई। सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 66.56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत गिरकर 66.56 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 831.50 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। सोमवार को सेंसेक्स 452.44 अंक या 0.54 प्रतिशत गिरकर 83,606.46 पर बंद हुआ। निफ्टी 120.75 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 25,517.05 पर बंद हुआ।

विज्ञापन
Previous Post Next Post