करोड़पति घराने की बहू को टुकर- टुकर निहारते रहे लोग, गुलाबी ड्रेस में 1 बेटे की मां दिव्या लगीं गुड़िया जैसी

 

बॉलीवुड में ऐसी हसीनाओं को कमी नहीं है, जो मां बनने के बाद भी अपने स्टाइलिश लुक्स से बाजी मार लेती हैं। इस लिस्ट में करोड़पति कुमार खानदान की बहू भी शामिल हैं, जो अपने लुक्स से जहां जाती लाइमलाइट चुरा लेती हैं। जिनका लेटेस्ट लुक आपका दिल जीत लेगा।

divya khosla kumar gorgeous look in pink maxi dress with veil on head impressed fans
(फोटो साभार: इंस्टाग्राम @divyakhossla)
दिव्या खोसला कुमार किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह न सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं, बल्कि उनका फैशन सेंस भी कमाल का है। तभी तो टी- सीरीज के मालिक भूषण कुमार की बीवी जहां भी जाती हैं, सारी लाइमलाइट चुरा लेती हैं। अब भले ही वह 35 प्लस की हो गई हैं और एक बच्चे की मां हैं, उनका स्टाइल किसी 25-26 साल की लड़की से कम नहीं लगता है।

दिव्या के चेहरे की मासूमियत देखकर तो वह आज भी 25-सी जवां लगती हैं। तभी तो जब उन्हें मिड डे शोबिज आइकन अवॉर्ड में उन्हें अपनी फिल्म 'सावी' के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस का अवॉर्ड मिला, तो हमारा ध्यान उनके खूबसूरत लुक पर अटक लगया। जहां वह किसी गुड़िया या यूं कहे कि राजकुमारी जैसे सुंदर लगीं। गुलाबी गाउन में करोड़पति खानदान की बहुरानी का अंदाज अब सबका दिल चुरा रहा है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @divyakhossla)

अमृता फडणवीस ने दिया दिव्या को अवॉर्ड

अमृता फडणवीस ने दिया दिव्या को अवॉर्ड

दिव्या ने इवेंट से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। जहां अमृता फडणवीस ने उन्हें अवॉर्ड देती नजर आ रही हैं। जिनका भी यहां ग्रीन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में स्टाइलिश रूप देखने को मिला। लेकिन पिंक कलर की ड्रेस में दिव्या की ब्यूटी ने सारा ध्यान खींच लिया। जिसे उन्होंने बड़ी-ही खूबसूरती से स्टाइल किया।

89,800 है ड्रेस की कीमत

89,800 है ड्रेस की कीमत

हमेशा ही अपने शानदार लुक्स से लोगों का दिल जीतने वाली दिव्या यहां CULT MIA ब्रांड की कोल्ड शोल्डर मैक्सी ड्रेस पहने नजर आईं। जिसकी कीमत इंटरनेट पर 89,800 रुपये बताई गई है। जिसमें दिव्या का अंदाज बेहद ग्लैमरस और क्लासी लगा। खासकर सिर पर पल्लू की तरह दिया वेल जैसे डिजाइन इस लुक की यूएसपी बन गया।

ऐसा है डिजाइन

ऐसा है डिजाइन

दिव्या की मैक्सी ड्रेस को स्ट्रैपी स्लीव्स के साथ स्क्वेयर नेकलाइन दी है, जो इसे एकदम बॉडी फिटेड बनाया। जहां वेस्ट पर दिया प्लीटेट पैटर्न इसकी ब्यूटी को एन्हांस कर गया। जिसे बैक पर भी फॉलो किया। वहीं, बाकी के हिस्से पर सिल्वर स्टोन और बो जैसा बूटियों वाला पैटर्न बनाया, जो उनके अटायर में चमक ऐड कर गया।

वेल से अटैच स्लीव्स लगीं प्यारी

वेल से अटैच स्लीव्स लगीं प्यारी

मैक्सी ड्रेस तो ग्लैमर के साथ क्यूट वाइब्स दे ही रही है, लेकिन इसकी स्लीव्स वाला डिजाइन तो पूरे लुक को ही शानदार बना गया। वैसे मैक्सी ड्रेस में तो स्ट्रैपी स्लीव्स हैं, लेकिन सिर पर लगी नेट की पिंक वेल से बैलून स्लीव्स को अटैच किया गया। जिससे उनके एकदम गुड़िया जैसा लुक मिल गया और सिर पर वेल वाले अंदाज ने दिव्या के खूबसूरत लुक को और भी सुंदर बना दिया।

इस तरह किया स्टाइल

इस तरह किया स्टाइल
Previous Post Next Post